Advertisement
Advertisement
Advertisement

पंजाब के खिलाफ घरेलू मैदान पर जीत के साथ विदा लेना चाहेगा कोलकाता

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)में गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना कल खराब फार्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।

Advertisement
KXIPvKKR
KXIPvKKR ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 08, 2015 • 03:04 PM

नई दिल्ली, 08 मई (CRICKETNMORE) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)में गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना कल खराब फार्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। केकेआर आईपीएल के इस सत्र में अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मैच में जीत के साथ विदा लेना चाहेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 08, 2015 • 03:04 PM

अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज केकेआर ईडन गार्डंस पर एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन करके प्लेआफ में प्रवेश के करीब पहुंचना चाहेगा। वहीं पिछले मैच में रायल चैलेंजर्स बंगलुरु से 138 रन से हारी किंग्स इलेवन पंजाब प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। वह बाकी चार मैच सिर्फ आत्मसम्मान के लिये खेलेगी।

Trending

पिछले मैच में क्रिस गेल के 57 गेंद में 117 रन की मदद से बंगलुरु ने पंजाब को हराया। गेल के हमले से दहली पंजाब टीम के लिये अपना खोया मनोबल लौटाना बड़ी चुनौती होगा।

केकेआर ने ईडन पर छह में से सिर्फ एक मैच गंवाया है और उस मैच में भी गेल की आंधी चली थी। उसके बाद से केकेआर यहां लगातार तीन मैच जीते हैं जबकि राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैच बारिश में धुल गया था। हर बार केकेआर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

सुनील नारायण के एक्शन को बीसीसीआई से अंतिम चेतावनी के साथ क्लीन चिट मिलने के बाद केकेआर ने कल दिल्ली के खिलाफ चार स्पिनर उतारे और शानदार जीत दर्ज की। लेग स्पिनर पीयूष चावला ने चार विकेट लिये जबकि ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्राड हाग ने किफायती गेंदबाजी की।

केकेआर के बल्लेबाज एक ईकाई के रूप में हमेशा नहीं चल पाये लेकिन हर किसी ने किसी ना किसी मैच में उपयोगी पारी खेली है। युसूफ पठान ने कल 24 गेंद में 42 रन बनाये तो योहान बोथा ने पांच गेंद में 17 रन जोड़े। दूसरी ओर ईडन की धीमी पिच पर टीम में अच्छे स्पिनर का अभाव किंग्स इलेवन पंजाब को खलेगा।

बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और लेग स्पिनर करणवीर सिंह अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और पिछले मैच में गेल ने दोनों के छह ओवरों में 91 रन बनाये थे। तेज गेंदबाज भी फार्म में नहीं है और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन भी अपेक्षा के अनुरूप गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। पिछले सत्र में उपविजेता रही पंजाब के शानदार प्रदर्शन का सेहरा कोच संजय बांगड़ के सिर बंधा था लेकिन इस बार वह तमाम संयोजन आजमाने के बावजूद कामयाब नहीं रहे।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement