Cricket Image for Ipl Auction 2021 Full Details Of Ipl Auction These Players Get The Large Amount (IPL Auction (Image Source: Twitter))
आईपीएल-2021 सीजन के लिए नीलामी जारी है। कई बड़े नाम बहुत बड़ी कीमत में बिके जबकि कइयों को खरीददार तक नहीं मिला। यही, नहीं कुछ खिलाड़ियों ने सालों बाद आईपीएल में वापसी की जबकि कुछ घरेलू खिलाड़ियों को भी फ्रेंचाइजियों ने हाथों हाथ लपका।
पेश है आईपीएल 2021 की नीलामी के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी-
क्रिस मौरिस (द. अफ्रीका) -- राजस्थान रायल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा
काइल जेमिसन (न्यूजीलैंड)-रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा