Advertisement

आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में शामिल किए गए हेनरिक्स

मेलबर्न, 24 मई | आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मोइजेज हेनरिक्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है। उन्हें मंगलवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट

Advertisement
आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में शामिल किए गए हेनरिक्स
आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में शामिल किए गए हेनरिक्स ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 24, 2016 • 06:56 PM

मेलबर्न, 24 मई | आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मोइजेज हेनरिक्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है। उन्हें मंगलवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में जगह मिली है। सीए के राष्ट्रीय चयनकर्ता रोड मार्श ने कहा कि हेनरिक्स उपमहाद्वीप में खेलने के अपने अनुभव से टीम को फायदा पहुंचाएंगे। वह इस समय आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेल रहे हैं।

मार्श ने एक बयान में कहा, "हेनरिक्स के आने से टीम को एक अतिरिक्त हरफनमौला खिलाड़ी का विकल्प मिलेगा। उन्होंने बताया है कि वह स्पिन गेंदबाजों के लिए मुफीद परिस्थितियों में अच्छा खेल सकते हैं। वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। हमारा मानना है कि वह इस समय टीम में खेलने के लिए अच्छी स्थिति में हैं, इसलिए उनका चयन किया जाना चाहिए।" सीए के फिजियो डेविड बिकले ने बताया कि जेम्स पेटिंसन, पीटर सिडल और चाड सायेर्स ने कहा है कि वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

टीम :
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (उपकप्तान), जैक्सन बर्ड, जोए बर्न्‍स, नाथन कोल्टर नाइल, जोस हाजलेवुड, मोइजेज हेनरिक्स, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, पीटर नेविल, स्टीवन ओ कीफ, मिशेल स्टार्क।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 24, 2016 • 06:56 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement