DC vs MI Toss (DC vs MI Toss)
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 13 के फाइनल मुकाबले में के दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जहां एक ओर दिल्ली पहली बार फाइनल मुकाबले में उतर रही है तो वहीं मुंबई इंडियंस पांचवीं पर इस टी-20 लीग का फाइनल खेल रही है।
इस मैच में दिल्ली की टीम बिना किसी बदलाव के ही उतरेगी। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है और हर राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को आज प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।
राहुल चाहर ने इस टूर्नामेंट में अपने नाम कुल 15 विकेट हासिल किये थे लेकिन पिच की हालात को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया गया है।