IPL Final: दिल्ली ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, मुंबई की टीम में यह स्टार गेंदबाज बैठेगा बाहर
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 13 के फाइनल मुकाबले में के दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जहां एक...
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 13 के फाइनल मुकाबले में के दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जहां एक ओर दिल्ली पहली बार फाइनल मुकाबले में उतर रही है तो वहीं मुंबई इंडियंस पांचवीं पर इस टी-20 लीग का फाइनल खेल रही है।
इस मैच में दिल्ली की टीम बिना किसी बदलाव के ही उतरेगी। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है और हर राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को आज प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।
Trending
राहुल चाहर ने इस टूर्नामेंट में अपने नाम कुल 15 विकेट हासिल किये थे लेकिन पिच की हालात को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया गया है।
प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्खिया,प्रवीण दुबे।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट