BCCI ने IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन पॉलिसी को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। IPL फ्रेंचाइजियों ने अगले तीन सीज़न के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार कुछ फ्रेंचाइजियों ने रिटेंशन संख्या को चार से बढ़ाकर पाँच और सात के बीच करने के लिए कहा है। वहीं एक टीम ने अधिकतम आठ खिलाड़ियों को बनाए रखने की भी मांग की। साथ ही, कुछ फ्रेंचाइजी ने यह भी कहा है कि कोई भी रिटेंशन नहीं होना चाहिए, कुछ ने किसी भी तरह से रिटेन न करने की मांग की थी। साथ ही, कोई रिटेंशन नहीं रखने और केवल राइट टू मैच (RTM) कार्ड रखने की भी की रिक्वेस्ट की गयी थी।
बीसीसीआई के कार्यवाहक सीईओ और आईपीएल प्रभारी हेमांग अमीन ने हाल ही में आगामी तीन सालों के लिए सैलरी कैप और पॉलिसी पर फ्रेंचाइजी के सीईओ के विचार मांगे थे। उनसे RTM कार्ड रखने के बारे में भी राय पूछी गई थी। बीसीसीआई ने कहा है कि वह मालिकों के बीच एक मीटिंग में फैसले की घोषणा करेंगे, जो इस महीने के अंत में होगी।
IPL retention update (Cricbuzz):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2024
- One have suggested a number of retentions should be 8.
- Some teams have suggested between 5-7.
- Some teams also stated there should be ZERO retention.
- Impact player rule likely to remain. pic.twitter.com/5pfhUjbx6H
फ्रेंचाइजी के सीईओ से खिलाड़ियों के पर्स के बारे में भी पूछा गया। फिलहाल टीम का पर्स 100 करोड़ रुपये है। वहीं सैलरी कैप को 110-120 करोड़ रुपये के बीच रखने का है लेकिन इसमें 20 करोड़ का इजाफा देखा जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी चर्चा का हिस्सा था। मीडिया राइट्स होल्डर इससे संतुष्ट हैं लेकिन कोचिंग स्टाफ इस नियम से ज्यादा प्रभावित नहीं है। यह नियम पहली बार आईपीएल 2023 में लागू किया गया था और इसको आईपीएल 2024 में भी अपनाया गया। वो आगामी सीजन में बने रह सकता है।