Advertisement
Advertisement

Retention policy ipl 2025

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आई बड़ी खबर, फ्रेंचाइजियों को इतने खिलाड़ियों को रिटेन करने की मिल सकेग
Image Source: Google
Advertisement

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आई बड़ी खबर, फ्रेंचाइजियों को इतने खिलाड़ियों को रिटेन करने की मिल सकेगी छूट

By Nitesh Pratap July 02, 2024 • 21:55 PM View: 5203

BCCI ने IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन पॉलिसी को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। IPL फ्रेंचाइजियों ने अगले तीन सीज़न के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार कुछ फ्रेंचाइजियों ने रिटेंशन संख्या को चार से बढ़ाकर पाँच और सात के बीच करने के लिए कहा है। वहीं एक टीम ने अधिकतम आठ खिलाड़ियों को बनाए रखने की भी मांग की। साथ ही, कुछ फ्रेंचाइजी ने यह भी कहा है कि कोई भी रिटेंशन नहीं होना चाहिए, कुछ ने किसी भी तरह से रिटेन न करने की मांग की थी। साथ ही, कोई रिटेंशन नहीं रखने और केवल राइट टू मैच (RTM) कार्ड रखने की भी की रिक्वेस्ट की गयी थी। 

बीसीसीआई के कार्यवाहक सीईओ और आईपीएल प्रभारी हेमांग अमीन ने हाल ही में आगामी तीन सालों के लिए सैलरी कैप और पॉलिसी पर फ्रेंचाइजी के सीईओ के विचार मांगे थे। उनसे RTM कार्ड रखने के बारे में भी राय पूछी गई थी। बीसीसीआई ने कहा है कि वह मालिकों के बीच एक मीटिंग में फैसले की घोषणा करेंगे, जो इस महीने के अंत में होगी।

Advertisement

Related Cricket News on Retention policy ipl 2025

Advertisement