इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और इस मेगा ऑक्शन से पहले टीमें कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी? इस सवाल का जवाब फिलहाल हर भारतीय क्रिकेट फैन जानना चाहता है। खिलाड़ियों को रिटेन करने पर अभी तक कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कथित तौर पर मौजूदा '3+1' नियम को बनाए रखने के लिए उत्सुक है।
न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा नियम को काफी समर्थन मिल रहा है, जो फ्रेंचाइजी को तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने और एक खिलाड़ी को 'राइट टू मैच' (आरटीएम) कार्ड के जरिए सुरक्षित करने की अनुमति देता है और सभी फ्रेंचाइजी रिटेंशन और आरटीएम की संख्या बढ़ाने के पक्ष में नहीं है।इसके अलावा, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऑक्शन आईपीएल का एक अभिन्न अंग है और बहुत अधिक रिटेंशन इसे बेकार की कवायद बना देगा।
क्रिकेटनेक्स्ट के अनुसार एक अनुभवी टीम अधिकारी ने कहा, “रिटेंशन को बढ़ाकर 6 या आठ करना और फिर आरटीएम भी रखना नीलामी को बेकार की कवायद बना देगा। नीलामी ने आईपीएल की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है और इसे कम महत्व देने से लीग को अच्छी सेहत में रखने में मदद नहीं मिलेगी।"
BCCI could continue with the 3+1 retention rule!#IPL2024 #Cricket #India Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Auction pic.twitter.com/RbLZJEJWPr
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 31, 2024