आईपीएल 2025 की तैयारियों को तेज करने के लिए, BCCI ने 31 जुलाई को फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में रिटेंशन की संख्या, इम्पैक्ट प्लेयर रूल, मेगा ऑक्शन, RTM आदि पर चर्चा हुई। अब इन पर क्या फैसला लिया गया है इस पर कोई खुलासा नहीं हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार मीटिंग के दौरान शाहरुख खान (KKR के को-ओनर) और नेस वाडिया (PBKS के को-ओनर) के बीच इस मामले पर झगड़ा देखने को मिला था। अब इस झगड़े पर वाडिया ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि मैं शाहरुख को 25 साल से ज्यादा समय से जानता हूं। यहां कोई दुश्मनी नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मीटिंग में कुछ टीमें मेगा ऑक्शन के पक्ष में भी नहीं थीं। कोलकाता नाइट राइडर्स उन टीमों में से एक थी जो मेगा ऑक्शन नहीं करने या अधिक रिटेंशन वाली टीमों को अनुमति देने के पक्ष में थी, जबकि पंजाब किंग्स पहले की तरह सीमित संख्या में रिटेंशन के साथ प्रॉपर मेगा ऑक्शन करने की बात कही। इसी दौरान शाहरुख खान और नेस वाडिया के बीच झगड़ा हुआ था। अब इस झगड़े पर वाडिया ने चुप्पी तोड़ी है।
अब इस बहस पर नेस वाडिया ने कहा कि, "मैं शाहरुख को 25 साल से ज्यादा समय से जानता हूं। यहां कोई दुश्मनी नहीं है। सभी ने अपने विचार दिए, और उनकी अपनी राय थी। दिन के अंत में, आपको सभी स्टेकहोल्डर्स को देखना होगा और वही करना होगा जो सभी के लिए सबसे अच्छा हो। यह सबसे महत्वपूर्ण है।"