IPL gave us a platform to express ourselves – Ajinkya Rahane on Dale Steyn’s comments (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका के दिग्ग्ज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कल ही एक बयान देते हुए कहा था कि वो पाकिस्तान सुपर लीग और लंका प्रीमियर लीग को भारत के आईपीएल से ज्यादा बेहतर मानते हैं।
स्टेन के इस बयान के बाद सोशल मीडीया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया गया और कई लोगों ने उनके इस विचार पर नाराजगी भी जताई।
उन्होंने कहा, "जब आप आईपीएल में जाते हैं, तो वहां इतने बड़े स्कवॉड होते हैं, इतने बड़े नाम होते हैं शायद खिलाड़ी इतना ज्यादा पैसा कमाते हैं कि कभी-कभी इन सबके बीच क्रिकेट को ही भूला दिया जाता है। लेकिन जब आप PSL या LPL खेलने आते हैं तब यहां पर क्रिकेट पर ज्यादा महत्व दिया जाता है।"