भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बेबाक अंदाज में अपनी बात दुनिया के सामने रखते हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। इस बार गौतम गंभीर ने इंडियन क्रिकेट में आईपीएल के प्रभाव के बारे में अपना मत रखा है। दरअसल, GG का ये मानना है कि आईपीएल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है जिस वजह से युवाओं के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन करना आसान हो गया है।
गौतम गंभीर ने कहा, 'आईपीएल ने इंडियन क्रिकेट के लिए काफी चीजे बेहतर की हैं। आज जो युवा क्रिकेटर आईपीएल में खेलते हैं और फिर जब वो इंटरनेशनल लेवल पर जाते हैं तो उन्हें ज्यादा अंतर नहीं दिखता। लेकिन आज से 15 साल पहले जो खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने जाते थे उनके स्तर में काफी अंतर होता था जिस वजह से उन्हें वहां जमने में समय लगता था। आज युवा खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं होता। अगर आज किसी खिलाड़ी को इंटरनेशनल लेवल पर स्टार्क को खेलना होगा, तो इसका उन्हें कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो आईपीएल में स्टार्क को खेल चुके हैं।'
इंटरनेशनल क्रिकेट से कठिन है आईपीएल