Advertisement

IPL 2025 Auction से जुड़ी सारी जानकारी, समय, वेन्यू और किसी टीम के पास हैं कितने पैसे

IPL 2025 Auction Time, Date Venue Details: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब को जेद्दाह में होगा। यह दूसरी बार है यह ऑक्शन भारत के बाहर होगा। इससे पहले 2024 का ऑक्शन

Advertisement
IPL 2025 Auction से जुड़ी सारी जानकारी, समय, वेन्यू और किसी टीम के पास हैं कितने पैसे
IPL 2025 Auction से जुड़ी सारी जानकारी, समय, वेन्यू और किसी टीम के पास हैं कितने पैसे (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 20, 2024 • 01:15 PM

IPL 2025 Auction Time, Date Venue Details: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब को जेद्दाह में होगा। यह दूसरी बार है यह ऑक्शन भारत के बाहर होगा। इससे पहले 2024 का ऑक्शन दुबई में हुआ था। दो दिन चलने वाला मेगा ऑक्शन भारतीय समय के अनुसार 24 नवंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 20, 2024 • 01:15 PM

कितने खिलाड़ी होंगे आईपीएल 2025 ऑक्शन का हिस्सा

Trending

आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट हुआ है। जिसमें 366 भारतीय औऱ 208 विदेशी खिलाड़ी हैं और तीन एसोसिएट देशों के हैं। 

आईपीएल 2025 में कितने स्लॉट हैं खाली 

इस ऑक्शन में कुल 204 स्लॉट भरे जाने हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ियों के हैं। सबसे बड़ा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, जिसमें 81 खिलाड़ी हैं। 

सभी 10 टीम ने कितने खिलाड़ियों को किया रिटेन

मुंबई इंडियंस

खिलाड़ी रिटेन: जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये), तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये)

ऑक्शन में राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प: 1 (अनकैप्ड)

सनराइजर्स हैदराबाद

खिलाड़ी रिटेन: हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये), ट्रैविस हेड (14 करोड़ रुपये), नितीश कुमार रेड्डी (6 करोड़ रुपये)

ऑक्शन में राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प: 1 (अनकैप्ड)

चेन्नई सुपर किंग्स

खिलाड़ी रिटेन: ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये), रवींद्र जडेजा (18 करोड़ रुपये), मथीशा पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये), एमएस धोनी (4 करोड़ रुपये)

ऑक्शन में राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प: 1 (कैप्ड/अनकैप्ड)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

खिलाड़ी रिटेन: विराट कोहली (21 करोड़ रुपये), रजत पाटीदार (11 करोड़ रुपये), यश दयाल (5 करोड़ रुपये)

ऑक्शन में राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प: 3 (कैप्ड/अनकैप्ड)

दिल्ली कैपिटल्स

खिलाड़ी रिटेन: अक्षर पटेल (16.50 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये)

ऑक्शन में राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प: 2 (कैप्ड/अनकैप्ड)

कोलकाता नाइट राइडर्स

खिलाड़ी रिटेन: रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये) करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये), रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)

ऑक्शन में राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प: कोई नहीं

राजस्थान रॉयल्स

खिलाड़ी रिटेन: संजू सैमसन (18 करोड़ रुपये), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़ रुपये), रियान पराग (14 करोड़ रुपये), ध्रुव जुरेल (14 करोड़ रुपये), शिमरॉन हेटमायर (11 करोड़ रुपये), संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये)

ऑक्शन में राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प: कोई नहीं

आईपीएल 2025 ऑक्शन में किस टीम के पर्स में कितने पैसे

मुंबई इंडियंस: 55 करोड़ रुपये

पंजाब किंग्स: 110.5 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स: 73 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद: 45 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स: 41 करोड़ रुपये

चेन्नई सुपर किंग्स: 55 करोड़ रुपये

लखनऊ सुपर जायंट्स: 69 करोड़ रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 83 करोड़ रुपये

गुजरात टाइटन्स: 69 करोड़ रुपये

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कोलकाता नाइट राइडर्स: 51 करोड़ रुपये

Advertisement

Advertisement