नई दिल्ली, 14 मार्च| बीसीसीआई, आईपीएल फ्रेंचाजियां और प्रसारणकर्ता स्टार स्पोटर्स यह तीन स्तम्भ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को पूरा करते हैं। कोरोनावायरस के कारण जहां बीसीसीआई ने आईपीएल के मौजूदा सीजन को 15 अप्रैल तक स्थागित करने का फैसला किया है तो फ्रेंचाइजियों के दिमाग में एक बात कौैंद कर रही है कि स्टार का इस पर क्या रूख है।
स्टार इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर ने शुक्रवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से मुलाकात की थी। फ्रेंचाइजियां अब इस बात को जानना चाहती हैं कि दोनों हितधारकों के बीच में क्या बात हुई। फ्रेंचाइजियों के मालिक और बोर्ड अधिकारियों की शनिवार को मुंबई में बैठक होनी है, इस बैठक में फ्रेंचाइजियां इस बात को जानने की कोशिश करेंगी।
इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि यह साफ है कि सभी हितधारक एक साथ आकर एक फैसला लेना चाहते हैं। सूत्र ने कहा कि अब आईपीएल में एक दिन में दो मैचों की तादाद में इजाफा हो सकता है। इस बात की पहले स्टार ने खिलाफत की थी।