Advertisement

आईपीएल 2020 के स्थगित होने के बाद 8 टीमों के मलिकों ने BCCI से जानना चाहते हैं ये बात

नई दिल्ली, 14 मार्च| बीसीसीआई, आईपीएल फ्रेंचाजियां और प्रसारणकर्ता स्टार स्पोटर्स यह तीन स्तम्भ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को पूरा करते हैं। कोरोनावायरस के कारण जहां बीसीसीआई ने आईपीएल के मौजूदा सीजन को 15 अप्रैल तक...

Advertisement
IPL 2020
IPL 2020 (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 14, 2020 • 01:57 PM

नई दिल्ली, 14 मार्च| बीसीसीआई, आईपीएल फ्रेंचाजियां और प्रसारणकर्ता स्टार स्पोटर्स यह तीन स्तम्भ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को पूरा करते हैं। कोरोनावायरस के कारण जहां बीसीसीआई ने आईपीएल के मौजूदा सीजन को 15 अप्रैल तक स्थागित करने का फैसला किया है तो फ्रेंचाइजियों के दिमाग में एक बात कौैंद कर रही है कि स्टार का इस पर क्या रूख है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 14, 2020 • 01:57 PM

स्टार इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर ने शुक्रवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से मुलाकात की थी। फ्रेंचाइजियां अब इस बात को जानना चाहती हैं कि दोनों हितधारकों के बीच में क्या बात हुई। फ्रेंचाइजियों के मालिक और बोर्ड अधिकारियों की शनिवार को मुंबई में बैठक होनी है, इस बैठक में फ्रेंचाइजियां इस बात को जानने की कोशिश करेंगी।

Trending

इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि यह साफ है कि सभी हितधारक एक साथ आकर एक फैसला लेना चाहते हैं। सूत्र ने कहा कि अब आईपीएल में एक दिन में दो मैचों की तादाद में इजाफा हो सकता है। इस बात की पहले स्टार ने खिलाफत की थी।

सूत्र ने कहा, "मौजूदा स्थिति में जरूरी है कि अलग-अलग फैसला लेने के बजाए सभी एक साथ मिलकर एक फैसला लें। एक विकल्प यह है कि एक दिन में दो मैचों की तादाद को बढ़ा दिया जाए, इस कदम की स्टार ने पहले खिलाफत की थी जिसका कारण टीआरपी था। उनकी बात में तर्क था, लेकिन अब इस समय जो स्थिति है, हमें यह मानना पड़ेगा कि मौजूदा स्थिति किसी के भी नियंत्रण में नहीं है और कुछ अपवाद होंगे।"

सूत्र ने कहा, "एक विकल्प यह है कि इस टूर्नामेंट को 31 मई तक के लिए स्थागित कर दिया जाए लेकिन तब मुद्दा यह होगा कि विदेशी खिलाड़ी नहीं होंगे क्योंकि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के लिए जाना पड़ेगा। हमें विदेशी खिलाड़ियों के हितों को भी ध्यान में रखना होगा।"

उन्होंने कहा, "एक और तीसरा विकल्प यह है कि जहां आप आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांट दें और फिर टूर्नामेंट खेलें, लेकिन यह टूर्नामेंट को अलग राह पर ले जाएगा क्योंकि आईपीएल का मतलब है कि सर्वश्रेष्ठ टीमें एक दूसरे से भिड़ती हैं और फिर प्लेऑफ में जगह बनाती हैं। मुश्किल समय मुश्किल फैसले लेने को मजबूर करता है, इसलिए देखते हैं कि चीजें कैसे होती हैं।"

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि स्टार इस मामले में क्या सोचता है यह जानना दिलचस्प होगा क्योंकि उन्होंने अभी स्टार का पक्ष नहीं सुना है।"

अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "बीसीसीआई के साथ बैठक करने से पहले हम आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिक आपस में मिलेंगे, लेकिन हां सभी की नजरें इस बात पर है कि स्टार का क्या सोचता है और बीते दिनों में उन्होंने क्या फैसले लिए हैं। कल जब प्रसारणकर्ता ने बीसीसीआई से मुलाकात की होगी तब निश्चित तौर पर बीसीसीआई अधिकारियों को सूचित कर दिया होगा। देखते हैं कि क्या बात हुई है क्योंकि हम सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर एक राय होना चाहते हैं।" 
 

Advertisement

TAGS IPL 2020
Advertisement