Advertisement

आईपीएल फिक्सिंग मामले में श्रीसंत और 35 अन्य को उच्च न्यायालय का नोटिस

नई दिल्ली, 18 नवंबर - दिल्ली उच्च न्यायालय ने पुलिस की ओर से दाखिल की याचिका पर निलंबित चल रहे क्रिकेटर एस. श्रीसंत और 35 अन्य को नोटिस भेजा। पुलिस ने निचली अदालत द्वारा इन सभी के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग

Advertisement
स्पॉट फिक्सिंग
स्पॉट फिक्सिंग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 18, 2015 • 11:59 AM

नई दिल्ली, 18 नवंबर - दिल्ली उच्च न्यायालय ने पुलिस की ओर से दाखिल की याचिका पर निलंबित चल रहे क्रिकेटर एस. श्रीसंत और 35 अन्य को नोटिस भेजा। पुलिस ने निचली अदालत द्वारा इन सभी के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में हुए स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोप खत्म करने के आदेश के खिलाफ यह याचिका दाखिल की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 18, 2015 • 11:59 AM

निचली अदालत ने 25 जुलाई को जारी आदेश में श्रीसंत, अजित चांडिला और अंकित चव्हाण के अलावा 33 अन्य लोगों को आरोपमुक्त कर दिया था।

Trending

न्यायाधीश सिद्धार्थ मृदुल ने पुलिस की याचिका पर सभी को 16 दिसंबर तक अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कहा है।

दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और मकोका की विभिन्न धाराओं के तहत 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दिल्ली पुलिस ने 30 जुलाई, 2013 को जमा किए गए अपने आरोपपत्र में कहा है कि अंडरवर्ल्ड माफिया दाउद इब्राहिम और उसके सहयोगी छोटा शकील के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में हाथ होने की बात कही थी।

(आईएएनएस)


 

Advertisement

TAGS
Advertisement