IPL will help England; we'll be well-prepped, says Tymal Mills (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) ने कहा है कि उनकी टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए काफी मजबूत टीम है और खिलाड़ियों को यूएई में आईपीएल खेलने का फायदा मिलेगा। इंग्लैंड के टी-20 वर्ल्ड के लिए टीम में शामिल 15 में से आठ खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं।
बता दें कि मिल्स को तीन साल बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मौका मिला है।
मिल्स ने कहा, "हमारे लिए सबसे फायदेमंद यह है कि हमारी आधी टीम फिलहाल आईपीएल में खेल रही है। मुझे यकीन है कि इससे खिलाड़ियों को काफी सूचना मिलेगी और हमारी तैयारी बेहतर होगी।"