आईपीएल 2018 ()
30 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 को लेकर एक बड़ी खबर आई है। आईपीएल के नए सीजन में बीसीसीआई कुछ नए बदलाव करने वाला है। एक तरफ जहां खबर ये आई थी कि अबतक टीम फ्रेंचाईजी रिटेन पॉलिसी पर सहमती नहीं बना पाए थे खबर ये आई है कि आईपीएल 2018 में मैचों के टाइमिंग में भी बदलाव होगें।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
खबर है कि शाम वाले मैच अब 4 बजे शाम के बजाय मैच अब 3 बजे से शुरू होगें तो वहीं रात वाले मैच पहले रात 8 बजे से शुरू होते थे। अब रात 8 वाले मैच 7 बजे से शुरू करना का प्रस्ताव पारित हो गया है। आगे जाने चौंकाने वाले बदलाव के बारे में►