Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020 के शेड्यूल की घोषणा कब होगी, चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने तोड़ी चुप्पी

यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 के शेड्यूल का ऐलान रविवार (6 सितंबर) को बोगी। आईपीएल के चेयरेमैन ब्रजेश पटेल ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में इसकी पुष्टि की है।  आईपीएल के...

Advertisement
IPL 2020 Schedule
IPL 2020 Schedule (CRICKETNMORE)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 05, 2020 • 07:12 PM

यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 के शेड्यूल का ऐलान रविवार (6 सितंबर) को बोगी। आईपीएल के चेयरेमैन ब्रजेश पटेल ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 05, 2020 • 07:12 PM

आईपीएल के नियमों के अनुसार टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले सीजन के चैंपियन और रनरअप के बीच होता है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स में कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने के बाद इसे लेकर संदेह पैदा हो गया था। लेकिन शुक्रवार को धोनी के नेतृत्व में चेन्नई की टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी। जिसके बाद मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले मुकाबले की संभावना बढ़ गई है, लेकिन पूरा शेड्यूल आने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी। 

Trending

बता दें कि 28 अगस्त को चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्य कोरोनो पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें दो खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल थे। पॉजिटिव आए सभी लोगों को बाकी टीम से अलग 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है। क्वारंटाइन का समय खत्म के बाद दो टेस्ट निगेटिव होने के बाद ही दोनों खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकेंगे। 

आईपीएल 2020 के सभी मुकाबले दुबई, अबुधाबी औऱ शारजहां के मैदानों पर खेले जाएंगे। फाइनल मैच 10 नवंबर को होगा। 

Advertisement

Advertisement