IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वलीफाईर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 17 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में शिखर धवन का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने शानदार 78 रनों की पारी खेली। धवन मैच के 19वें ओवर में संदीप शर्मा कीं गेंद पर LBW हुए।
अंपायर के एलबीडब्लू दिए जाने के बाद शिखर धवन ने रिव्यू नहीं लिया और वह सीधे पवेलियन लौट गए। रिप्ले देखने पर यह साफ पता चल रहा था कि स्टंप्स पर गेंद नहीं लग रही थी और अगर धवन रिव्यू लेते तो फिर वह नॉटआउट करार दिए जाते। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने धवन के रिव्यू न लेने पर उन्हें ट्रोल किया।
युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'अंतिम दो ओवरों में हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। एक भी बाउंड्री नहीं लगी नटराजन और संदीप शर्मा तारीफ के काबिल हैं। मैन इन फॉर्म शिखर धवन, लेकिन नाम तो जट्ट जी है। डीआरएस का क्या भाई। हमेशा की तरह भूल गए होगे।'