Cricket Image for आईपीएल में शामिल न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी,कोच और अंपायार पहुंचे अपने घर (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शामिल होने के लिए भारत आए न्यूजीलैंड के सभी सदस्य अपने घर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम और स्टेफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड के आखिरी सदस्य हैं जो भारत से स्वदेश पहुंचे हैं।
आईपीएल की कुछ फ्रेंचाइजों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।
स्टफ डॉट को डॉट एनजेड के अनुसार, मैकुलम, फ्लेमिंग, काइल मिल्स, तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन, कमेंटेटर साइमन डुल, स्कॉट स्टाइरिस और अंपायर क्रिस गेफाने रविवार शाम छह बजे ऑकलैंड हवाई अड्डे पर लैंड किए।