Ireland vs Australia 3rd ODI, Dream 11 Team
आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन में शुक्रवार (28 जुलाई) से खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था, वहीं सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 153 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाकर जीत हासिल की। ऐसे में अब अगर आयरलैंड तीसरा वनडे नहीं जीत पाती है तो ऐसे में वह सीरीज भी गंवा देगी।
इस मुकाबले में आप ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एशले गार्डनर पर दांव खेल सकते हैं। गार्डनर ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करके 39 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 65 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद गार्डनर ने 6 ओवर गेंदबाजी करके महज 21 रन देकर एक विकेट भी झटका था। 26 वर्षीय दाएं हाथ की यह हरफनमौला खिलाड़ी अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 56 वनडे मुकाबलों में कुल 846 रन और 68 विकेट झटक चुकी हैं ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगी। उपकप्तान के तौर पर आप एलिसे पेरी या बेथ मूनी को चुन सकते हो।