आयरलैंड ने अफगानिस्तान को पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में बुधवार(17 अगस्त) को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 3-2 से जीत प्राप्त कर ली है। पांचवां टी-20 मुकाबला बारिश के कारण बाधित रहा, लेकिन डीएलएल विधि को इस्तेमाल में लाते हुए आयरलैंड को 7 ओवर 56 रन बनाने थे जिसे आयरिश टीम ने 2 गेंद पहले ही प्राप्त कर लिया।
इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो देखने को मिला। टीम के लिए उस्मान गनी ने 40 गेंदों पर 44 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा ओर कोई भी बल्लेबाज़ मैदान पर आयरिश गेंदबाज़ों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सका। टीम के टॉप तीन बल्लेबाज़ों ने महज़ 22 रनों का योगदान किया।
आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने 2 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, वहीं जोशुआ लिटिल ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। सिमी सिंह ने 1 ओवर में 20 रन लूटाए, लेकिन उनके अलावा सभी गेंदबाज़ों ने इकोनॉमिकल गेंदबाज़ी की। जिसके कारण अफगानिस्तान की टीम 15 ओवर में 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 95 रन ही बना सकी।
Ireland beat Afghanistan for the first time in a bilateral T20I series #IREvAFG | https://t.co/cZlk8kpFmJ pic.twitter.com/JpDErTUmlP
— ICC (@ICC) August 17, 2022