BAN vs IRE 3rd T20: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार (31 मार्च) को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया था जिसे आयरलैंड ने अपने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग की तूफानी 77 रनों की पारी के दम पर आसानी से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में बांग्लादेश ने आयरलैंड के सामने कुल 125 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे आयरिश टीम ने महज 14 ओवर में प्राप्त करके जीत हासिल की।
चौके छक्के से स्टर्लिंग ने बनाए 64 रन: आयरिश कैप्टन पॉल स्टर्लिंग का बैट तीसरे टी20 मुकाबले में खूब गरजा। इस मैच में स्टर्लिंग ने बांग्लादेशी गेंदबाज़ी के खिलाफ चौके छक्को की बारिश कर दी। उन्होंने 187.80 की स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर 77 रन ठोके। इस दौरान स्टर्लिंग ने 10 चौके और 6 छक्के लगाए यानी आयरिश कप्तान ने महज 16 गेंदों पर बड़े शॉट्स लगाकर 64 रन बटोरे।
बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने टेके घुटने: तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ बुरी तरह फ्लॉप हुए। शमीम हुसैन एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। शमीम ने 42 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा ओर कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा रन नहीं बना सका। टीम के 7 खिलाड़ी 10 रनों तक का आंकड़ा नहीं छू सके। यही टीम की हार का कारण रहा।
Bracewell and Maxwell Shines In RCB's Practice Match #CricketTwitter #RCB #GlenMaxwell #MichealBracewell #IPL2023 pic.twitter.com/xQZXDJAHvx
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 31, 2023