Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या आयरलैंड टूर पर इंडियन टीम का हिस्सा होंगे जसप्रीत बुमराह? कप्तान रोहित शर्मा ने खुद दिया जवाब

इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कमबैक पर अपडेट दिया है।

Advertisement
क्या आयरलैंड टूर पर इंडियन टीम का हिस्सा होंगे जसप्रीत बुमराह? कप्तान रोहित शर्मा ने खुद दिया जवाब
क्या आयरलैंड टूर पर इंडियन टीम का हिस्सा होंगे जसप्रीत बुमराह? कप्तान रोहित शर्मा ने खुद दिया जवाब (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 27, 2023 • 01:43 PM

Jasprit Bumrah Injury Update: इंडियन टीम के गन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। बुमराह ने इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था, लेकिन इसके बाद से ही वह चोटिल होने के कारण मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं। बुमराह एनसीए के साथ टच में हैं और उनसे जुड़ी लगातार अच्छी खबर आ रही है। खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह अपनी फिटनेस प्राप्त कर चुके हैं और जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 27, 2023 • 01:43 PM

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह गन गेंदबाज भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में हिस्सा लेकर अपना इंटरनेशनल कमबैक कर सकता है। इसी बीच अब कप्तान रोहित शर्मा ने भी बुमराह के कमबैक पर अपडेट दिया है। हिटमैन ने कहा कि बुमराह आयरलैंड के दौरे पर टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है लेकिन वह एनसीए के साथ टच में हैं और उनसे जुड़ी पॉजिटव खबरें आ रही है।

Trending

रोहित शर्मा बोले, 'जसप्रीत बुमराह को जिस तरह का अनुभव है, जो वह टीम के लिए लेकर आते हैं वह काफी महत्वपूर्ण है। अभी वो काफी बड़ी इंजरी से आए हैं। अभी मुझे ये पता नहीं है कि वह आयरलैंड जाएंगे या नहीं। फिलहाल उस चीज का सेलेक्शन नहीं हुआ है। लेकिन अगर उन्हें मैच खेलने को मिले तो यह अच्छा होगा। हम कोशिश करेंगे कि उन्हें वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने को मिले। यह हमारे लिए अच्छा होगा।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

हिटमैन ने आगे कहा, 'जब आप इतनी बड़ी इंजरी से आते हैं तो आपके लिए मैच फीलिंग और मैच फिटनेस मिस होता है। तो मेरे हिसाब से अगर वह मैच खेलते हैं तो वह टीम के लिए भी अच्छा रहेगा और यह उनके लिए भी काफी अच्छा रहेगा। हम अभी यह देखेंगे कि अगले एक महीने में वह कितने मैच खेलते हैं। सब कुछ इस पर डिपेंड करेगा कि वह कितने रिकवर हुए हैं और उनकी फिटनेस का स्टेटस क्या है। वह एनसीएस के साथ टच में हैं और फिट लग रहे हैं। यह पॉजिटव साइन है जो कि अच्छा है।'

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां ब्लू आर्मी ने मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में 1-0 से धूल चटाई है। अब दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसके बाद 3 अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। इंडियन टीम वेस्टइंडीज के दौरे के खत्म होने के बाद आयरलैंड का दौरा करेगी जिसका पहला मुकाबला 18 अगस्त को मालाहाइड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement