IRE vs ZIM Ireland beat Zimbabwe by 64 runs in 4th T20I (Image Source: Google)
ब्रीडी क्रिकेट क्लब आयरलैंड और जिंबाब्वे के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में आयरलैंड ने 64 रनों की धमाकेदार जीत अर्जित की।
इस मैच आयरलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। टीम के लिए दिग्गज बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने 47 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा पॉल स्टर्लिंग ने 39 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान बालबर्नी ने भी 26 रनों का अहम योगदान दिया। इन सभी बल्लेबाजों के दम पर आयरलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा।
जिंबाब्वे के लिए वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा जोंगवे और नगरवा के खाते में एक-एक विकेट गया।