Advertisement

T20 WC 2022 - आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को 5 रन से हराया ( DLS)

मेलबर्न, 26 अक्टूबर - कप्तान एवं ओपनर एंडी बालबिर्नी (62) के शानदार अर्धशतक और गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन से क्वालीफायर आयरलैंड ने खिताब के दावेदार इंग्लैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप के वर्षा से बाधित सुपर-12 मैच में...

Advertisement
Ireland vs England
Ireland vs England (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Oct 26, 2022 • 02:41 PM

Also Read: Today Live Match Scorecard

IANS News
By IANS News
October 26, 2022 • 02:41 PM

मेलबर्न, 26 अक्टूबर - कप्तान एवं ओपनर एंडी बालबिर्नी (62) के शानदार अर्धशतक और गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन से क्वालीफायर आयरलैंड ने खिताब के दावेदार इंग्लैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप के वर्षा से बाधित सुपर-12 मैच में बुधवार को डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच रन से हराकर तहलका मचा दिया। 

आयरलैंड ने 19.2 ओवर में 157 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.3 ओवर में पांच विकेट पर 105 रन बनाये थी कि फिर बारिश आने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया। आयरलैंड मुकाबले में पांच रन से विजेता बन गया। 

दिलचस्प तथ्य है कि आयरलैंड ने 2015 के वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज को हराया और इस टी20 टूर्नामेंट में भी वेस्टइंडीज को हराया और आयरलैंड ने 2011 के वनडे विश्व कप में इंग्लैंड को हराया और आज भी इस टी20 टूर्नामेंट में इंग्लैंड को हरा दिया।

Ireland beat Englandबारिश और तेज होती जा रही थी और लिहाजा मैच को रद्द करने का फैसला किया गया है। इसका मतलब हुआ आयरलैंड ने डकर्थ लुईस पद्धति के अनुसार पांच रनों से बाजी मार ली । इंग्लैंड के खिलाड़ी थोड़े हताश हैं। आयरलैंड ने दबदबा बनाया हुआ था लेकिन मोईन अली ने इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा था। भाग्य ने आयरलैंड का साथ दिया और उन्होंने एक प्रसिद्ध जीत दर्ज की। आयरलेंड के खिलाड़ी प्रशंसकों के साथ हाथ मिला रहे हैं और फोटो खिंचा रहे हैं। 

जॉश लिटिल (16 रन पर दो विकेट) इस मैच के स्टार रहे। उन्होंने बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और इंग्लैंड के दोनों ओपनरों जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स को पवेलियन की राह दिखाई। बेन स्टोक्स को क्या लाजवाब गेंद पर फिन हैंड ने क्लीन बोल्ड किया। गैरेथ डेलानी के नाम तीन विकेट हो सकते थे लेकिन उनकी गेंदों पर दो कैच छूट गए। हालांकि यह आयरलैंड को उतना भारी नहीं पड़ा।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने पहले 10 ओवर में अच्छी शुरूआत की लेकिन अगले 10 ओवर में उसे जारी नहीं रख पाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले 10 ओवर में 1 विकेट पर 92 रन दिए और अगले 10 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 65 रन दिए।

बालबिर्नी ने 47 गेंदों पर 62 रन की शानदार पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। लॉर्कन टकर ने 27 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया। कर्टिस कैम्फर ने 11 गेंदों पर 18, पॉल स्टलिर्ंग ने आठ गेंदों पर 14 और गेरेथ डेलानी ने 10 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाये।

इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि सैम करेन को दो विकेट मिले।

Trending

Advertisement

Advertisement