आयरलैंड क्रिकेट टीम ने रॉस अडायर के शतक के दम पर रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को पहली बार T20I में हराया (Image Source: AFP)
Ireland vs South Africa 2nd T20I: रॉस अडायर (Ross Adair) के तूफानी शतक के दम पर आयरलैंड ने रविवार (29 सितंबर) को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 10 रन से हरा दिया। यह पहली बार है जब आयरलैंड ने इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका को हराया है। इस जीत के साथ ही आयरलैंड दो मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी करने में सफल रही।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसानल पर 195 रन बनाए। रॉस और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने मिलकर पहले विकेट के लिए 13 ओवर में 137 रन की शानदार साझेदारी की।
अडायर ने 58 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके और नौ छक्के जड़े। वहीं स्टर्लिंग ने 31 गेंदों में सात चौके और एक छक्का जड़कर 52 रन की पारी खेली।