Advertisement
Advertisement
Advertisement

फ्लाइट में छूटा महिला क्रिकेटर का सामान, ICC से रोते हुए बोली-'मेरे कॉलेज नोट्स उसमें हैं'

Gaby Lewis Viral Tweet: नए कोरोनोवायरस वैरिएंट ओमीक्रोन के उभरने का सबसे ज्यादा असर महिला विश्व कप के 2022 सीजन पर पड़ा है। महिला क्रिकेटर ने रोते हुए आईसीसी से लगाई गुहार है कि उसको जल्द से जल्द उसका लगैज

Advertisement
Cricket Image for Ireland Cricketer Gaby Lewis Reminds Icc Of Her Luggage
Cricket Image for Ireland Cricketer Gaby Lewis Reminds Icc Of Her Luggage (Gaby Lewis (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 14, 2021 • 04:01 PM

Gaby Lewis Viral Tweet: नए कोरोनोवायरस वैरिएंट ओमीक्रोन के उभरने का सबसे ज्यादा असर महिला विश्व कप के 2022 सीजन पर पड़ा है। ओमीक्रोन के चलते विश्व कप 2022 के क्वालीफायर को स्थगित करना पड़ा और आयरलैंड क्रिकेट टीम अपने देश वापस चली गई है। फिलहाल खिलाड़ी तो अपने देश पहुंच गए हैं लेकिन क्रिकेटरों का सामान अभी तक उन तक नहीं पहुंचा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 14, 2021 • 04:01 PM

आयरलैंड की क्रिकेटर गैबी लुईस ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से अनुरोध किया है कि उनको उनका सामना लौटा दिया जाए। गैबी लुईस ने ट्वीट कर बताया कि उनका सामान अभी भी ओमान में है। गैबी लुईस ने आईसीसी से गुहार लगाई कि उनका सामान जल्द से जल्द उनको लौटाया जाए। 

Trending

गैबी लुईस ने ICC को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'हमारे सामान पर कोई भी अपडेट आई जो अभी भी ओमान में है। 13 दिन से ज्यादा हो गए हैं। सबसे बुरा ये है कि मैंने इसमें अपने कॉलेज के नोट भी छोड़े हैं।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि ICC ने पुष्टि की कि न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले 2022 विश्व कप के लिए योग्यता अब टीमों की रैंकिंग के आधार पर होगी। टूर्नामेंट के लिए अभी भी तीन स्थान भरे जाने बाकी हैं, ऐसे में अगर रैंकिंग को ध्यान में रखा जाए, तो वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और बांग्लादेश क्वालीफाई करेंगे वहीं आयरलैंड का सपना चूर-चूर हो गया है।

Advertisement

Advertisement