Ireland Cricket Team (Twitter)
1 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (1 अगस्त) को साउथैम्पटन के द रो बाउल स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए आयरलैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान आयरलैंड टीम में दो बदलाव किए गए हैं। तेज गेंदबाज बैरी मैकार्थी और बॉयड रैंकिन बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पीटर चेज़ और जॉर्ज डॉक्रेल को टीम में शामिल किया गया है।
मैकार्थी पहले वनडे में में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। लेकिन इंग्लैंड की पारी के दौरान पहले ओवर में पांच गेंद डालने के बाद ही वह परेशानी में दिखे,जिसके कारण वह मैदान के बाहर चले गए। स्कैन के बाद उनके घुटने की मांसपेशी का खुलासा हुआ। जिसके कारण वह आखिर के दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं।