3 साल बाद आयरलैंड खेलेगी अपना पहला टेस्ट,बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी तीनों फॉर्मेट की सीरीज (Image Source: IANS)
आयरलैंड टीम तीन साल में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी, जब वह इस साल मार्च-अप्रैल में सात मैचों के सभी फॉर्मेट दौरे के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। इसकी पुष्टि सोमवार को की गई। यह टेस्ट चार से आठ अप्रैल तक ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
क्रिकेट आयरलैंड ने सूचित किया कि महीने भर के दौरे में वार्म-अप मैच (15 मार्च को), तीन वनडे इंटरनेशऩल और उसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल और टेस्ट मैच शामिल होंगे।
क्रिकेट आयरलैंड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, यह दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच होगा। पहली मल्टी फॉर्मेट सीरीज दोनों टीमों के बीच बड़े स्तर पर खेला जाएगा।