वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज के आयरलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा, 6 साल बाद होगा ऐसा (Image Source: AFP)
Ireland vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए आय़रलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। वनडे औऱ टी-20 , दोनों ही टीम की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग ही करेंगे औऱ लोरकन टकर उप-कप्तान बनाए गए हैं। मार्क अडायर वनडे टीम का हिस्सा नहीं है, क्योंकि अभी भी चोट से उभर रहे हैं, हालांकि टी-20 सीरीज में वापसी की उम्मीद है।
आयरलैंड ने टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल किया है, कैड कारमाइकल (दाएं हाथ के बल्लेबाज), टॉम मेयस (तेज गेंदबाज) और लियाम मैकार्थी (तेज गेंदबाज)। कारमाइकल और मेयस केवल वनडे टीम में चुने गए हैं जबकि मैकार्थी को वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है।
बेन वाइट और रॉस अडायर को भी सिर्फ टी-20 टीम में ही चुना गया है।