VIDEO: 4 बॉल 4 विकेट, आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने रचा इतिहास
Curtis Campher: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दूसरे दिन आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर (Curtis Campher) नीदरलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे।
Curtis Campher: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दूसरे दिन आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर (Curtis Campher) नीदरलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। कर्टिस कैंफर ने 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट लेकर करिश्मा कर दिया है।
कर्टिस कैंफर ने 9.2, 9.3, 9.4 और 9.5 गेंद पर लगातार 4 विकेट झटके और इतिहास रच दिया। कर्टिस कैंफर ने दूसरी गेंद पर कॉलिन एकरमैन को आउट किया. इसके बाद अगली गेंद पर अनुभवी ऑलराउंडर रेयान डेस्काथे को आउट करने में कामयाब रहे। तीसरी गेंद पर कैंफर ने स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट चटकाकर हैट्रिक ली।
Trending
वहीं चौथी गेंद पर कर्टिस कैंफर ने वैन डर मर्व का विकेट लेकिर इतिहास रचा। टी-20 क्रिकेट में लसिथ मलिंगा और राशिद खान के बाद ऐसा करने वाले वो तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। मलिंगा ने ये कारनामा 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था वहीं राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ 4 गेंदों पर 4 विकेट झटके थे। वहीं टी-20 विश्वकप में ऐसा करने वाले कर्टिस कैंफर पहले गेंदबाज बन गए हैं।
Curtis Campher You Beauty 4 Balls 4 Wickets What A 10th Over #ICCT20WorldCup2021 #IREvNED #NEDvIRE pic.twitter.com/CHO7I1ecyQ
— Prithvi Bharadwaj (@PrithviMatka) October 18, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि टी20 फॉर्मेट में नीदरलैंड का पलड़ा हमेशा ही आयरलैंड पर भारी पड़ा है। लेकिन, आज कर्टिस कैंफर के दमपर इतिहास बदल सकता है। नीदरलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 12 टी20 मैचों में से सात में जीत हासिल की है। वहीं नीदरलैंड ने हालिया एकदिवसीय सीरीज में भी आयरलैंड को धूल चटाई थी।