Advertisement

16 साल में कमाल,आयरलैंड की एमी हंटर ने तोड़ा शाहिद अफरीदी और मिताली राज का World Record

आयरलैंड की एमी हंटर (Amy Hunter) वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने (World's Youngest ODI Centurion) वाली खिलाड़ी बन गई हैं। हंटर ने सोमवार (11 अक्टूबर) को अपने 16वें बर्थडे पर जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद...

Advertisement
Ireland's Amy Hunter becomes world's youngest ODI centurion on her 16th birthday
Ireland's Amy Hunter becomes world's youngest ODI centurion on her 16th birthday (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 11, 2021 • 09:44 PM

आयरलैंड की एमी हंटर (Amy Hunter) वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने (World's Youngest ODI Centurion) वाली खिलाड़ी बन गई हैं। हंटर ने सोमवार (11 अक्टूबर) को अपने 16वें बर्थडे पर जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 121 रनों की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 11, 2021 • 09:44 PM

हंटर से पहले यह रिकॉर्ड भारत की मिताली राज के नाम था। साल 1999 में मिताली ने 16 साल 205 दिन की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ 114 रनों की पारी खेली थी। 

Trending

वहीं पुरुष क्रिकेट में सबसे कम उम्र में वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है। अफरीदी ने साल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 102 रन की पारी खेलकर यह कीर्तिमान बनाया था। 

वह लिमिटेव ओवर क्रिकेट मे सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं। 

बता दें कि यह हंटर करियर का चौथा वनडे मुकाबला था, इससे पहले खेले गए तीन मैचों में उन्होंने कुल 7 रन ही बनाए थे।  । हंटर ने 127 गेंदों में खेली गई इस 121 पारी में पांच चौके भी जड़े। यह वनडे में आयरलैंड महिला टीम की किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। उनसे पहले साल 2000 में करेन यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ 120 रन बनाए थे। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

हंटर के इस शतक के दम पर आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवरों मे 3 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए।इस मुकाबले को आयरलैंड ने 85 रनों से जीता और सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। 

Advertisement

Advertisement