Ireland's Amy Hunter becomes world's youngest ODI centurion on her 16th birthday (Image Source: Google)
आयरलैंड की एमी हंटर (Amy Hunter) वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने (World's Youngest ODI Centurion) वाली खिलाड़ी बन गई हैं। हंटर ने सोमवार (11 अक्टूबर) को अपने 16वें बर्थडे पर जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 121 रनों की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया।
हंटर से पहले यह रिकॉर्ड भारत की मिताली राज के नाम था। साल 1999 में मिताली ने 16 साल 205 दिन की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ 114 रनों की पारी खेली थी।
वहीं पुरुष क्रिकेट में सबसे कम उम्र में वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है। अफरीदी ने साल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 102 रन की पारी खेलकर यह कीर्तिमान बनाया था।