डैशिंग क्रिकेटर इरफान पठान अब इस सुपरस्टार के साथ फिल्म में करेंगे काम, एक्टिंग करियर शुरू ! Images (Twitter)
15 अक्टूबर। भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान कमेंटेटर के अलावा एक और नई पारी शुरू करने वाले हैं। इस बार डैशिंग इरफान पठान एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमानें वाले हैं।
इरफान पठान तमिल फिल्म में बतौर एक्टर अपनी भागीदारी करने वाले हैं। फिल्म को रिव्यू करने वाले तरन आदर्श ने इस बात का खुलासा किया है।
अपने ट्विट में तरन आदर्श ने लिखा है कि ' विक्रम के आने वाली तमिल फिल्म में इरफान पठान अहम भूमिका करते नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इसका निर्देशन अजय गनानामुथु करने वाले हैं। '