Irfan Pathan (Twitter)
पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा है कि भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली अपनी काबिलियत और फिटनेस के दम पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, "मुझे भरोसा है कि 100 शतक, वो इस पर भले ही बात नहीं कर रहे हों,
लेकिन हर कोई जानता है कि सचिन के बाद अगर कोई यह कर सकता है तो वो कोहली हैं।"
बाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "उन्होंने बहुत कम समय मे काफी कुछ हासिल किया है। मुझे उम्मीद है कि जो खिलाड़ी 100 शतकों के रिकार्ड को तोड़ेगा तो वो भारतीय हो। विराट के पास वो काबिलियत और फिटनेस है, जो उस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी अहम है।"