आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 25वां मुकाबला शुक्रवार, 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने मेजबान टीम CSK की संभावित टीम का चुनाव किया है। आपको बता दें कि उन्होंने टीम में 3.40 करोड़ के 24 साल के घातक तेज गेंदबाज़ को शामिल किया है।
दरअसल, इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित टीम पर बात करते दिखे। यहां उन्होंने सबसे पहले मेजबान टीम की ओपनिंग जोड़ी को बदलने पर अपनी राय रखी और कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनकी जगह प्लेइंग कॉम्बिनेशन में राहुल त्रिपाठी को जगह मिलनी चाहिए जो कि डेवोन कॉनवे के साथ टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। इरफान का मानना है कि राहुल त्रिपाठी सीएसके को तेज शुरुआत दिला सकते हैं।
ये भी पढ़ें: CSK vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: ऋतुराज गायकवाड़ या सुनील नारायण, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team