Advertisement

Irfan Pathan ने चुनी MI की प्लेइंग XII, RCB के खिलाफ मैच के लिए Jasprit Bumrah को किया टीम में शामिल

IPL 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला है जिसके लिए इरफान पठान ने मेजबान टीम मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XII का चुनाव किया है।

Advertisement
Irfan Pathan ने चुनी MI की प्लेइंग XII, RCB के खिलाफ मैच के लिए Jasprit Bumrah को किया टीम में शामिल
Irfan Pathan ने चुनी MI की प्लेइंग XII, RCB के खिलाफ मैच के लिए Jasprit Bumrah को किया टीम में शामिल (Irfan Pathan Picks Mumbai Indians Playing XII For Match Against RCB)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 07, 2025 • 12:31 PM

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 20वां मुकाबला सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाना है जिसके लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने मेजबान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग XII का चुनाव किया है। गौरतलब है कि उन्होंने इस टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी जगह दी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 07, 2025 • 12:31 PM

दरअसल, इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो MI vs RCB मैच पर बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच उन्होंने मुंबई इंडियंस की मुकाबले के लिए इम्पैक्ट प्लेयर समेत 12 खिलाड़ियों टीम चुनी। आपको बता दें कि यहां उन्होंने मुंबई इंडियंस द्वारा IPL 2025 के लिए 18 करोड़ में रिटेन किए गए सबसे महंगे खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को शामिल किया।

Also Read

इरफान पठान का मानना है कि क्योंकि जसप्रीत बुमराह फिट होकर MI के स्क्वाड से जुड़ चुके हैं और RCB के खिलाफ मैच से पहले गेंदबाज़ी भी करते दिखे हैं तो ऐसे में वो ये मैच जरूर खेलेंगे। यही वज़ह है उन्होंने जसप्रीत बुमराह को सीधा अपनी टीम में रखा है। गौरतलब है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के अनुभवी बैटर रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं दी जो कि चोटिल होने कारण पिछला मैच भी नहीं खेले थे।

ये भी जान लीजिए कि इरफान पठान ने एमआई के यंग ऑलराउंडर राज अंगद बावा जिन्हें मेगा ऑक्शन में 30 लाख में खरीदा गया था, उन्हें प्लेंइग टीम से बाहर कर दिया है। राज अंगद बावा मुंबई इंडियंस के लिए टीम का पिछला मैच खेले थे जिसके दौरान उन्हें ना ही बैटिंग और ना ही बॉलिंग करने का मौका मिला था।

RCB के खिलाफ ऐसी ही इरफान पठान द्वारा चुनी गई MI के प्लेइंग XII

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, जसप्रीत बुमराह।

Advertisement

Advertisement