आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 20वां मुकाबला सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाना है जिसके लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने मेजबान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग XII का चुनाव किया है। गौरतलब है कि उन्होंने इस टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी जगह दी है।
दरअसल, इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो MI vs RCB मैच पर बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच उन्होंने मुंबई इंडियंस की मुकाबले के लिए इम्पैक्ट प्लेयर समेत 12 खिलाड़ियों टीम चुनी। आपको बता दें कि यहां उन्होंने मुंबई इंडियंस द्वारा IPL 2025 के लिए 18 करोड़ में रिटेन किए गए सबसे महंगे खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को शामिल किया।
इरफान पठान का मानना है कि क्योंकि जसप्रीत बुमराह फिट होकर MI के स्क्वाड से जुड़ चुके हैं और RCB के खिलाफ मैच से पहले गेंदबाज़ी भी करते दिखे हैं तो ऐसे में वो ये मैच जरूर खेलेंगे। यही वज़ह है उन्होंने जसप्रीत बुमराह को सीधा अपनी टीम में रखा है। गौरतलब है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के अनुभवी बैटर रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं दी जो कि चोटिल होने कारण पिछला मैच भी नहीं खेले थे।