5 अक्टूबर से क्रिकेट विश्व कप का आगाज होने वाला है और इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कई पूर्व खिलाड़ियों ने बड़ी भविष्यवाणी करके उन चार टीमों को चुना है जो उनके अनुसार वर्ल्ड कप 2023 का सेमी-फाइनल और फाइनल खेल सकती हैं। भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। इरफान पठान ने उन चार टीमों का नाम बताया है जो उनके अनुसार भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में विजेता बनने की प्रबल दावेदार रहेंगी।
इरफान ने वर्ल्ड कप के लिए चार बेस्ट टीमों का चुनाव करते हुए भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का चुनाव किया। इरफान पठान का मानना है कि साउथ अफ्रीका आगामी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके सभी को हैरान कर सकती है। इरफान ने कहा, 'कुछ लोगों को लगता है कि साउथ अफ्रीका अच्छी टीम नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि वो अच्छी टीम है। उनके पास दो फिनिशर हैं। डेविड मिलर और क्लासेन। वो अच्छी टीम है और उनकी गेंदबाजी भी अच्छी है। उनके पास एक बल्लेबाज भी है जो गेंदबाजी कर सकता है एडेन मार्कराम।'
बता दें कि जहां एक तरफ इरफान पठान ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा दावेदार बताया है, वहीं उन्होंने चार टीमों का चुनाव करते हुए पाकिस्तान को नहीं चुना। शायद इरफान की यह बात पाकिस्तानी फैंस को पसंद ना आए, लेकिन एशिया कप में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब कहीं ना कहीं उनकी टीम की कमजोरी वर्ल्ड कप से पहले दुनिया के सामने आ चुकी है जिस पर उन्हें काम करना होगा।