Advertisement

Irfan Pathan ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें, पाकिस्तान को नहीं किया शामिल

आगामी वर्ल्ड कप 2023 से पहले लगातार कई दिग्गज अपनी पसंदीदा टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में इरफान पठान ने भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी पसंदीदा 4 टीमों को चुना है।

Advertisement
Irfan Pathan ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें, पाकिस्तान को नहीं किया शामिल
Irfan Pathan ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें, पाकिस्तान को नहीं किया शामिल (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 19, 2023 • 02:02 PM

5 अक्टूबर से क्रिकेट विश्व कप का आगाज होने वाला है और इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कई पूर्व खिलाड़ियों ने बड़ी भविष्यवाणी करके उन चार टीमों को चुना है जो उनके अनुसार वर्ल्ड कप 2023 का सेमी-फाइनल और फाइनल खेल सकती हैं। भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। इरफान पठान ने उन चार टीमों का नाम बताया है जो उनके अनुसार भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में विजेता बनने की प्रबल दावेदार रहेंगी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 19, 2023 • 02:02 PM

इरफान ने वर्ल्ड कप के लिए चार बेस्ट टीमों का चुनाव करते हुए भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का चुनाव किया। इरफान पठान का मानना है कि साउथ अफ्रीका आगामी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके सभी को हैरान कर सकती है। इरफान ने कहा, 'कुछ लोगों को लगता है कि साउथ अफ्रीका अच्छी टीम नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि वो अच्छी टीम है। उनके पास दो फिनिशर हैं। डेविड मिलर और क्लासेन। वो अच्छी टीम है और उनकी गेंदबाजी भी अच्छी है। उनके पास एक बल्लेबाज भी है जो गेंदबाजी कर सकता है एडेन मार्कराम।'

Trending

बता दें कि जहां एक तरफ इरफान पठान ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा दावेदार बताया है, वहीं उन्होंने चार टीमों का चुनाव करते हुए पाकिस्तान को नहीं चुना। शायद इरफान की यह बात पाकिस्तानी फैंस को पसंद ना आए, लेकिन एशिया कप में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब कहीं ना कहीं उनकी टीम की कमजोरी वर्ल्ड कप से पहले दुनिया के सामने आ चुकी है जिस पर उन्हें काम करना होगा।

Also Read: Live Score

बात करें अगर भारतीय टीम की तो विश्व कप से पहले भारत ने एशिया कप में विजेता का खिताब जीतकर खुद को विश्व कप का भी प्रबल दावेदार साबित कर दिया है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम भी वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को ओडीआई सीरीज में 3-2 से हरा चुकी है यही वजह है उनके हौंसले भी ऊंचाईयों पर होंगे। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इन सभी टीमों का प्रदर्शन विश्व कप में कैसा रहता है।

Advertisement

Advertisement