इरफान पठान की भविष्यवाणी, 'आरसीबी नहीं खेल पाएगी प्लेऑफ' (Image Source: Google)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सोमवार (15 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 25 रन से हरा दिया। ये इस टूर्नामेंट में आरसीबी की छठी हार है और इस हार के साथ ही उनका प्लेऑफ में पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। भारत के पूर्व खिलाड़ी और प्रमुख कमेंटेटरों में से एक, इरफ़ान पठान का भी कुछ ऐसा ही मानना है।
पठान ने हैदराबाद के खिलाफ बेंगलुरु की हार के बाद ये भविष्यवाणी की है कि आरसीबी की टीम प्लेऑफ़ नहीं खेल पाएगी। इरफ़ान ने भविष्यवाणी की है कि आरसीबी का सीज़न ख़त्म हो गया है और वो अगर बाकी बचे मैच जीत भी जाएंगे तो भी नॉकआउट मैचों में नहीं खेल पाएंगे।