Irfan Pathan (Twitter)
4 जनवरी,नई दिल्ली। टीम इंडिया के ऑलराउंडर इरफान पठान ने शनिवार (4 जनवरी) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी करने वाले इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उनके खाते में कुल 301 इंटरनेशनल विकेट आए।
उन्होंने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2012 में खेला था। वह 2013 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।
इरफान ने 19 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2003 में एडिलेड टेस्ट में डेब्यू किया था। लेकिन 2004 में पाकिस्तान दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने सभी फॉर्मेट में जगह बनाई।