भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की दूसरी पारी के दौरान ऋषभ पंत को थोड़ी और समझदारी के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। खासतौर पर इसलिए क्योंकि छठे दिन की शुरूआत के साथ ही भारत ने थोड़े-थोड़े अंतराल में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का बड़ा विकेट गंवा दिया था।
पंत ने 88 गेंदों में चार चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली थी और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह कैच आउट हो गए थे। जिसके बाद भारतीय पारी कुल 170 रनों पर ही सिमट घई।
पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, " "मैं जानता हूं कि ऋषभ पंत विस्फोटक अंदाज में बहुत अच्छा खेलते हैं। लेकिन विस्फोटक बल्लेबाजी का मतलब ये नहीं कि आप मैदान पर जाएं और गेंदबाजों की गेंद मैदान के बाहर मारने की कोशिश करें। उन्हें कुछ जिम्मेदारी निभाने की जरूरत थी।”