WATCH: इरफान पठान ने दिया करिश्मे को अंज़ाम, 19 गेंदों में 65 रन बनाकर दिलाई टीम को जीत
लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के नए सीज़न के पहले मैच में इरफान पठान का ऐसा तूफान आया जो इंडिया कैपिटल्स को अपने साथ उड़ाकर ले गया।
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए लेजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर विजयी आगाज़ किया। किंग्स की इस जीत में उनके कप्तान इरफान पठान ने अहम भूमिका निभाई। पठान ने इंडिया कैपिटल्स के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 19 गेंदों में नाबाद 65 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी।
इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे। कैपिटल्स के लिए कप्तान गौतम गंभीर 35 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी खेली और वो अपनी टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे। जब किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 14वें ओवर में 135 रन पर 5 विकेट गिर गए थे और ऐसा लग रहा था कि यहां सि किंग्स की हार पक्की है लेकिन इसके बाद अगले पांच ओवरों में इरफान पठान ने माहौल और जज्बात दोनों बदल दिए।
Trending
इरफान पठान ने सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया और अंत तक नाबाद रहते हुए 19 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को करिश्माई जीत दिला दी। पठान ने अपनी इस पारी के दौरान 1 चौका और 9 लंबे-लंबे छक्के लगाए। उन्हें उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। आप पठान की इस पारी की झलकियां नीचे देख सकते हैं।
Bola tha na? Irfan Pathan matlab all-rounder. Woh bhi fire
— FanCode (@FanCode) November 18, 2023
.
.#LegendsOnFanCode #LegendsLeagueCricket @llct20 @IrfanPathan pic.twitter.com/2IcCysKeRq
Also Read: Live Score
इस हार के बाद इंडिया कैपिटल्स अब अपने अगले मुकाबले में 23 नवंबर को अर्बनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। किंग्स के लिए पठान के अलावा सोलोमन मायर ने भी 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मायर ने 40 गेंदों में अपनी 70 रनों की पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स को युसूफ पठान से भी काफी उम्मीदें थी लेकिन वो 6 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनके भाई ने हार नहीं मानी और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।