भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर पक्षपात को लेकर तंज कसा था। पठान ने कहा था कि उनका ध्यान हमेशा मैदान पर प्रदर्शन करने पर था, न कि कप्तान को खुश करने पर।
जब पठान को इस वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा तो पठान ने 2020 के अपने इस पुराने इंटरव्यू को लेकर अपना पक्ष रखा और एक ट्रोलर की बोलती भी बंद कर दी। इरफ़ान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर "फैन वॉर" और एक "पीआर लॉबी" की ओर इशारा करते हुए दावा किया कि उस इंटरव्यू में एमएस धोनी के बारे में उनके बयानों को गलत संदर्भ में लिया गया था।
पठान ने उस इंटरव्यू में ये कहा था कि सीनियर राष्ट्रीय टीम में चयन सुनिश्चित करने के लिए किसी क्रिकेटर के होटल के कमरे में हुक्का बार लगाने की उनकी आदत नहीं है। हालांकि, हुक्का वाली टिप्पणी करते समय इरफ़ान ने सीधे तौर पर धोनी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर ये अटकलें लगाई जाने लगीं कि पूर्व बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ धोनी का ज़िक्र ही कर रहे थे और उन पर टीम में पसंदीदा खिलाड़ियों को रखने का आरोप लगा रहे थे।
