एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर चर्चा लगातार तेज है। संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बीच टीम में जगह के लिए मुकाबले के बीच में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है। पठान का कहना है कि टीम मैनेजमेंट का फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर और पुराने गेंद से कैसे निपटता है।
भारत की एशिया कप 2025 टीम को लेकर सबसे बड़ी बहस इस समय विकेटकीपर के चुनाव पर है। संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से किसे मौका मिलेगा, इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। संजू ने पिछले साल बतौर ओपनर भारत के लिए टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था और तीन शतक जड़े थे, लेकिन मिडिल ऑर्डर में उनकी कमजोरी बार-बार सामने आई है। वहीं, जितेश शर्मा आईपीएल में लगातार अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ खेलने वाले बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने खुद को मिडिल ऑर्डर में साबित किया है।
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित होते ही स्थिति थोड़ी पेचीदा हो गई जब शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया। गिल को उपकप्तान बनाने के बाद यह सवाल खड़ा हो गया कि अगर गिल खेलते हैं तो ओपनिंग स्लॉट पर संजू को मौका कैसे मिलेगा।