टीम इंडिया इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार हो रही है, लेकिन इसी बीच BCCI ने खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा फैसला टाल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा पहले से काफी देरी से हो रही है, क्योंकि बोर्ड पहले चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन करना चाहता है।
BCCI क्यों कर रही है देर?
The Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल 28 फरवरी को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स की घोषणा कर दी थी, लेकिन इस बार बोर्ड ने इसे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद तक टाल दिया है। इसकी दो बड़ी वजहें बताई जा रही हैं:
- चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन करना।
- A+ ग्रेड में बदलाव की संभावना।
A+ ग्रेड में होंगे बदलाव?
इस वक्त A+ ग्रेड में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा शामिल हैं। यह ग्रेड तीनों फॉर्मेट में टॉप प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है। लेकिन कोहली, रोहित और जडेजा पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, और टेस्ट क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा। WTC फाइनल में पहुंचने में टीम इंडिया की नाकामी भी बोर्ड के फैसले को प्रभावित कर सकती है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन से इन खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है।