महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पहले दीपक चाहर और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सहित 13 सदस्यों को कोरोना हो गया और फिर टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।
इनसाइडस्पोर्ट में एक रिपोर्ट के अनुसार सुरेश रैना के बाद टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लेने के बारे में सोच रहे है। हरभजन ना तो चेन्नई में आयोजित अभ्यास कैम्प में टीम के साथ थे और नाहिं वो दुबई में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े है।
कहा जा रहा है कि हरभजन सिंह इस मंगलवार को दुबई के रवाना होने वाले थे लेकिन टीम के सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने से वो चिंतित और थोड़े घबरा गए है। वो या तो काफी देर से दुबई जाएंगे या फिर इस बार आईपीएल से दूरी बना लेंगे।