धोनी के IPL 2025 सीज़न में खेलने को लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि माही ने यह फैसला अपनी खुद की नहीं, बल्कि टीम की भलाई के लिए लिया होगा। गावस्कर का मानना है कि धोनी हमेशा टीम को प्राथमिकता देते हैं और आगे भी जो फैसला लेंगे, वो CSK के हित में ही होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स का ये IPL 2025 सीजन भी पिछले की तरह निराशाजनक रहा। टीम लगातार दूसरे साल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस बीच, भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी की वापसी और CSK की रणनीति पर बड़ा बयान दिया है।
गावस्कर ने कहा कि धोनी जैसा खिलाड़ी कभी अपने लिए नहीं, बल्कि टीम के फायदे के लिए फैसला करते है। "MSD ने ये सीजन खेला, इसका मतलब ये फैसला CSK के हित में लिया गया होगा," गावस्कर ने Sports Today से बातचीत में कहा। "आगे भी जो भी फैसला लेंगे, वो टीम की भलाई को ध्यान में रखकर लेंगे, ना कि खुद के लिए।"