Cricket Image for क्या सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं शुभमन गिल ? रिलेशनशिप स्टेटस से खुद उठाया पर् (Image Source: Google)
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर बढ़ रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है। जी हां, इस युवा खिलाड़ी ने अपने और सारा तेंदुलकर के रिलेशनशिप को लेकर उड़ रही अफवाहों को समाप्त कर दिया है।
इन्स्टाग्राम पर अपने फैंस के सवालों के जवाब देते हुए शुभमन ने इस बड़े सवाल का जवाब दिया। जब उनके फैन ने उनसे पूछा कि उनका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है, तो इस सवाल का जवाब शुभमन ने देने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई।
जब फैन ने शुभमन गिल से उनका रिलेशनशिप स्टेटस पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया कि ओह हां, मैं फ़िलहाल सिंगल ही हूं। इसके साथ ही भविष्य में भी मैं इस बारे में मैं नहीं सोचने वाला और ना ही अभी कोई प्लान है।
