टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को काफी मैच जितवाए हैं। विराट कोहली मैदान पर काफी एग्रेसिव रहते हैं जिसके चलते कुछ खिलाड़ियों और फैंस द्वारा उन्हें गुस्सैल, घमंडी और नकचढ़ा तक करार दिया गया है।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने बीते दिनों विराट कोहली को घमंडी करार दिया था। वहीं जाने माने बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने विराट कोहली को दुनिया का सबसे बदतमीज और घमंडी खिलाड़ी कहा था। विराट कोहली शुरुआत से ही मैदान पर काफी ज्यादा जुझारू और एग्रेसिव रहे हैं।
हालांकि, विराट कोहली का यह एग्रेशन उनके घमंड से कहीं ज्यादा क्रिकेट के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है। विराट कोहली का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वह वॉटर बॉय बनकर टीम के खिलाड़ियों को पानी पिलाते, साथी खिलाड़ी के सक्सेस पर खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं।