भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने बीते तीन-चार महीनों में काफी उतार-चढ़ाव देखे और अब आखिरकार वो अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद एक पॉडकास्ट में नजर आए जहां उन्होंने अपनी तलाक के बाद की जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उनसे उनके और आरजे महवश के रिश्ते के बारे में भी पूछा गया जिसका चहल ने ईमानदारी से जवाब दिया।
राज शमनी के साथ हुए पॉडकास्ट में चहल ने महवश के साथ रिश्ते को लेकर कहा, "नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। लोग जो चाहें सोच सकते हैं। हम पांच लोग मिलकर क्रिस्मस डिनर पर पहुंचे थे लेकिन लोगों ने सिर्फ हम दोनों की फोटो क्रॉप करके सोशल मीडिया पर डाली और वो तस्वीर देखकर ऐसा लगने लगा कि सिर्फ हम दोनों ही डिनर डेट पर गए थे।"
चहल ने पॉडकास्ट के दौरान ये भी खुलासा किया कि उनके बुरे वक्त के दौरान महवश और उनके दोस्तों ने ही उन्हें मदद की और उस बुरे समय से बाहर आने में उनकी भूमिका अहम थी। चहल ने ये भी बताया कि जब उनके तलाक की बात चल रही थी तो उनका मानसिक स्वास्थ्य बिल्कुल बिगड़ गया था और वो सुसाइ़ड तक करने का मन बना चुके थे।