12 दिसंबर को बिग बैश लीग में सिडनी थंडर का मुकाबला मैक्सवेल की अगुवाई वाले मेलबर्न स्टार्स से हुआ। ये थंडर्स के लिए एक घरेलू मैच था और सिडनी शोडाउन स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस मैच में खिलाड़ियों से ज्यादा कमेंटेटर ईसा गुहा लाइमलाइट में आ गई।
लाइव मैच के दौरान ईसा गुहा की फनी कमेंट्री ने सभी को लोटपोट करने का काम किया। इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट भी शामिल थे। इस मैच के दौरान कमेंट्री पैनल ने स्पिन-गेंदबाजी और कैरम गेंदों की कला पर चर्चा शुरू कर दी।
ईसा गुहा और एडम गिलक्रिस्ट अपने साथी कमेंटेटर की बातों को काफी ध्यान से सुन रहे थे। इस दौरान जब उनके साथी कमेंटेटर ने कैरम बॉल के बारे में अपना ज्ञान खत्म किया तब ईसा गुहा ने अपने साथी को कोहनी टच करते हुए पूछा, "तुम्हारा कितना बड़ा है?"
A reasonable question from @isaguha
— Alexandra Hartley (@AlexHartley93) December 12, 2021
pic.twitter.com/Tzu5F2emUg