Ishan Kishan Record: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बीते सोमवार, 5 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ गज़ब की फील्डिंग करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गौरतलब है कि ईशान ने एक 9 साल पुराने रिकॉर्ड भी बराबरी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ईशान ने दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के दौरान विकेट के पीछे कीपिंग करते हुए चार कैच पकड़े। खास बात ये है कि ईशान के ये चारों कैच DC के टॉप-4 बैटर्स के थे जिनमें करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल और केएल राहुल का नाम शामिल है। आपको बता दें कि इन सभी कैच को पकड़ने के बाद अब ईशान आईपीएल के इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने विपक्षी टीम के टॉप-4 बैटर्स के कैच पकड़े हों। यही वज़ह है ये खास रिकॉर्ड ईशान के नाम हो गया है।
Ishan Kishan became the first player in IPL history to take catches of the opposition’s top four batters in the same innings.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 5, 2025
Today, Ishan Kishan took the catches of:
• Karun Nair (Opener)
• Faf du Plessis (Opener)
• Abishek Porel (No. 3)
• KL Rahul (No. 4) pic.twitter.com/FPxbS1PJWG
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि 26 वर्षीय ईशान किशन ने नमन ओझा के एक 9 साल पुराने रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। दरअसल, साल 2016 में नमन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विकेटकीपिंग करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 कैच लपके थे। ये कारनामा करने के बाद से वो SRH के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे सफल खिलाड़ी (एक इनिंग में सबसे ज्यादा कैच) बने हुए थे, लेकिन अब ईशान किशन ने साल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यही कारनामा करते हुए नमन के इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।